Monday, September 1, 2025
Homeराज्यफिर बफरजोन में किसान पर बाघ का हमला

फिर बफरजोन में किसान पर बाघ का हमला

अजय श्रीवास्तव /उमरिया/रायपुर। घने जंगलों के बीच बने खेत में किसान की जान उस समय खतरे में आ गई जब किसान अपनी फसल की रखवाली कर रहा था। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध बांधवगढ़ बाघ संरक्षित क्षेत्र में लगातार जंगल के बाघ के द्वारा नागरिकों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। आज सुबह सुबह एक बार फिर ऐसी ही घटना फिर सामने आई है।

मिली जानकारी अनुसार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर के बड़खेरा गांव की घटना बताई जा रही है। उमरिया में फसल की देखभाली कर रहे किसान के ऊपर बाघ ने हमला करके उसे घायल कर दिया है, घायल अवस्था में किसान राजकमल को जिले के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ की झांकी में शामिल लोक-कलाकारों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की मुलाकात

कुछ महीनों से लगातार बढ़ रहे वन्य प्राणियों के हमले
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ सहित अन्य हिंसक वन्य जीवों के आतंक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, वन्य जीव रोजाना किसी न किसी ग्रामीण पर हमले कर रहे हैं , वहीं वन विभाग की एवं टाइगर रिजर्व टीम की रणनीति पूरी तरह फेल नजर आ रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments