Thursday, October 16, 2025
Homeछत्तीसगढ़लो वोल्टेज और बिजली की समस्या होगी दूर : मंत्री लखन लाल...

लो वोल्टेज और बिजली की समस्या होगी दूर : मंत्री लखन लाल देवांगन

रायपुर। प्रदेश के वाणिज्य, श्रम और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जिले के खरमोरा में नवनिर्मित 33/11 केवी उपकेंद्र का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सब स्टेशन के शुरु हो जाने से कई वार्डों की बिजली की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। विशेष तौर पर दादरखुर्द, खरमोरा समेत अन्य वार्डाे में निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति हो पाएगी और लोगों को लो वोल्टेज को समस्या से छुटकारा मिलेगा।

मंत्री लखन देवांगन ने 1.76 करोड़ की लागत से नवनिर्मित सब स्टेशन का हुआ लाइटअप

मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि सब स्टेशन से गर्मी के दिनों में लो वोल्टेज और कटौती से राहत मिलेगी। शहर के कई जगहों पर नवीन उपकेंद्र निर्माणाधीन है। हमारा प्रयास है कि सभी का निर्माण जल्द पूरा हो सके ताकि पूरे शहर में बिजली की समस्या से निदान मिल सके। इस सब स्टेशन से आसपास के 4 वार्डाे के 5 हज़ार उपभोक्तओ को इसका लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें :- भिलाई के शिवम स्टील प्लांट में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची बचाव कार्य में

वार्ड वासियों की मांग पर मंत्री लखन लाल देवांगन ने वितरण विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि जिन भी वार्डों में अधिक बिजली बिल की शिकायत है, वहां जल्द शिविर लगाकर शिकायतों का निराकरण करें। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी के अधिकारी एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments