अजय श्रीवास्तव, रायपुर। I.C.A.R.संस्थान रायपुर, I.C.A.R. बारामती एवं एमिटी यूनिवर्सिटी रायपुर द्वारा संयुक्त रूप से दो दिनों का एक वैज्ञानिक सम्मेलन होने जा रहा है। यह सम्मेलन 28-29 फरवरी को सम्मेलन होगा। 28 फरवरी को ( ICAR-NIBSM ) कैम्पस में एवं 29 फरवरी को एमिटी यूनिवर्सिटी में होगा। इस होने जा रहे सम्मेलन में कृषि और पर्यावरण स्थिरता के लिए जैविक एवं अजैविक स्ट्रैस को कम करने के लिए नयी तकनीकी विषय पर परिचर्चा होगी।
इस सम्मेलन में 300 से ज्यादा वैज्ञानिक शामिल होंगे। साथ ही इस आयोजन में अमेरिका के दो वैज्ञानिक वर्चुअल शामिल होंगे जिसमें एक वैज्ञानिक भारतीय मूल के हैं। आज एक प्रेस वार्ता में संस्था के निदेशक एवं कुलपति पी के धोष बताया कि छत्तीसगढ़ में केवल एक संस्था है । इस सम्मेलन में 60 व्यापारिक संस्थाओं के द्वारा भी साइंस से जुड़ी हुई प्रदर्शनी लगाई जाएगी इस सम्मेलन में स्थानीय स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं की भी विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में पीएचडी करने वाले कुछ छात्र भी अपने थीसिस की जानकारी दें
DR. P.K. GHOSH, VOICE CHANCELLOR, ICAR-NIASM
PROF. PIYUSH K. PANDEY, VOICE CHANCELLOR, AMITY UNIVERSITY