Saturday, August 30, 2025
Homeकांग्रेसवीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन मिला विधानसभा अध्यक्ष से, डॉ रमन की त्वरीत कार्यवाही...

वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन मिला विधानसभा अध्यक्ष से, डॉ रमन की त्वरीत कार्यवाही से संगठन में हर्ष व्याप्त

रायपुर। विधानसभा सत्र के दौरान आ रही अनेक व्यावहारिक दिक्कतों के विषयों को लेकर आज वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के साथियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी से मुलाकात किया । विधानसभा अध्यक्ष महोदय ने बहुत ही गंभीरता से संगठन के सदस्यों की बातों को सुना और काम के दौरान आ रही समस्याओं के अतिरिक्त अन्य विषयों को उचित मानते हुए उस पर शीघ्र अमल करने की करवाई करने हेतु मांग पत्र को विधानसभा सचिव को प्रेषित करने का आदेश दिया ।

वीडियो जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रिपोर्टिंग के लिए जितनी आवश्यकता रिपोर्टर की होती है उतनी ही महती भूमिका वीडियो जर्नलिस्ट साथियों की भी होती है, इसलिए आप लोगों की मांग को जल्द ही पूर्ण किया जायेगा ।

इस त्वरित कार्यवाही के लिए एसोशिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ साहू ने मानानीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह का हृदय से आभार जताते हए धन्यवाद दिया । संगठन के इन महत्वपूर्ण मांगो पर अध्यक्ष जी की तत्परता से संगठन के सदस्यों में हर्ष व्याप्त है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments