Sunday, August 31, 2025
Homeअपराधमुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, पिस्टल लेकर CM हाउस पहुंचा युवक

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, पिस्टल लेकर CM हाउस पहुंचा युवक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। एक युवक पिस्टल लेकर सीएम हाउस पहुंचा था। जिसे CM कक्षा के बाहर रोककर पिस्टल जब्त की गई। इस पूरे मामले में तीन सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल यह पूरा मामला 25 फरवरी की है। सीएम से मुलाकात करने पहुंचा एक युवक पिस्टल लेकर सीएम हाउस में घुस गया था। युवक के पास लाइसेंसी पिस्टल था, लेकिन सीएम कक्ष के प्रवेश करने से पहले ही युवक को बाहर ही रोक लिया गया। बताया जा रहा है, कि यह शख्स VIP गाड़ी में आया था, जिसके चलते उनकी चेकिंग नहीं की गई थी.

सुरक्षाकर्मी निलंबित

सीएम सुरक्षा में हुई चूक के मामले में एडीजी इंटेलिजेंस ने 3 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। अभी और सुरक्षा अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। सीएम सुरक्षा में तैनात वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments