Sunday, August 31, 2025
Homeछत्तीसगढ़रायपुर पुलिस ने 1.25 करोड़ मूल्य के 601 नग मोबाइल मालिकों के...

रायपुर पुलिस ने 1.25 करोड़ मूल्य के 601 नग मोबाइल मालिकों के हवाले किए 

 अजय श्रीवास्तव/रायपुर — राजधानी रायपुर में लगातार मोबाइल घूमने और चोरी और बात करते हुए कुछ आरोपियों के द्वारा मोबाइल छीनकर ले जाने की घटनाओं के बाद अलग-अलग थानों में आवेदकों द्वारा प्रस्तुत गुम मोबाईल फोन के आवेदनों पर गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया। संबंधित थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को गुम मोबाईल फोन ढूंढ कर बरामद कर मालिकों के हवाले करना का अथक परिश्रम किया। आखिरकार उन्हें सफलता प्राप्त कर ली एवं उनके मालिकों के हाथों में आज सौंप दिया गया। रायपुर पुलिस द्वारा अन्य राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर मोबाईल फोन बरामद किया गया है। जिसमें से उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड तथा बिहार से मोबाईल फोनों को बरामद किया गया है।
इस कार्यवाही में पुलिस ने गुम हुए कुल 601 नग मोबाईल फोन को प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अलग – अलग स्थानों से उन्हें ढूंढ कर बरामद कर लिया गया। लगभग 1 करोड़ 24 लाख रुपए कीमत के कुल 601 नग मोबाईल फोन को एक सादे समारोह में पुलिस कंट्रोल रूम में आज दिनांक 29 फरवरी को उनके मालिकों के हाथों में सौंप दिया गया। चोरी के मोबाइलों को खरीदने वाले लोगों के उपर भी जिन लोगों से बरामद हुए है उन पर वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं है।राजधानी पुलिस ने प्रदेश में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अनुमानित 01 करोड़ 24 लाख रूपये के कीमती मोबाईल फोनों के बरामदगी की कार्यवाही में सफलता प्राप्त की है। रायपुर पुलिस द्वारा जब उनके मोबाईल फोन धारकों को सौंपा गया तो मोबाईल फोन प्राप्त होने पर फोन मालिकों ने पुलिस के कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद भी दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने ने कहा कि रायपुर पुलिस समस्त जनता से अपील करती है, कि मोबाईल फोन गुम/चोरी होने  की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके।  अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments