Sunday, August 31, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयमध्य भारत का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय रायगढ़ स्थित ओ.पी. जिंदल

मध्य भारत का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय रायगढ़ स्थित ओ.पी. जिंदल

अजय श्रीवास्तव।रायपुर –– भारत के नक्शे में जिंदल इस्पात किसी नाम का मोहताज नहीं है ठीक उसी तरह रायगढ़ स्थित उप जिंदल विश्वविद्यालय मध्य भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय में अपना नाम शामिल कर चुका है। जिंदल पावर एंड इस्पात उद्योग के अपने स्कूल देश के सर्वश्रेष्ठ एवं बेहतरीन स्कूलों में गिने जाते हैं, वही 2016 में इस संस्थान ने विश्वविद्यालय की भी स्थापना रायगढ़ में इस उद्देश्य को लेकर की है, कि छत्तीसगढ़, उड़ीसा एवं झारखंड के छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके

इस समय ओ.पी. जिंदल पावर एंड इस्पात के रायगढ़ में तीन स्कूल संचालित हो रहे हैं। जिंदल विश्वविद्यालय में स्कूल आफ इंजीनियरिंग में वर्तमान समय में बीटेक ,एमटेक, और पीएचडी कार्यक्रमों के साथ कंप्यूटर साइंस, और इंजीनियरिंग की सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के साथ ही मेटलर्जीकल इंजीनियरिंग की शिक्षा दी जाती है।

इसके अलावा स्कूल आफ मैनेजमेंट में छात्रों एवं छात्राओं को बीए अर्थशास्त्र, बैचलर ऑफ कॉमर्स,बैचलर ऑफ़ बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन, मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के कार्यकारी मास्टर के साथ PHD भी कराई जाती है।

यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया ,कि हमारी यूनिवर्सिटी का मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना नहीं हमें देश में बेहतर प्रतिभागियों को सामने लाना है उन्होंने बताया कि हमारे कंपनी के मैनेजमेंट डायरेक्टर का मुख्य उद्देश्य है देश के नक्शे में इस यूनिवर्सिटी से लगे तीन प्रदेशों के विभिन्न संकाय के उत्कृष्ट छात्रों एवं छात्राओं को सामने लाया जाये। उन्होंने यह बताया कि इस कॉलेज में प्रवेश लेने वाले ब्रिलिएंट छात्राओं के लिए 20% से लेकर 80% तक फीस डिस्काउंट किया जा सकता है पर शर्त यह है कि वह अपने परफॉर्मेंस को और ज्यादा निखर के सामने लाएं।

साथी उन्होंने यह भी बताया कि इस विश्वविद्यालय को कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं और यह विश्वविद्यालय शैक्षणिक उद्योग की शीर्ष बैंकिंग में आया है। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय ने हाल ही में इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाले छात्राओं की सुविधा के लिए राजधानी श्याम प्लाजा में आज से अपना एक सूचना केंद्र भी खोल दिया है जिससे इस विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले छात्र एवं छात्राओं को भटकना न पड़े।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments