Saturday, December 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़उप मुख्यमंत्री अरुण साव 7 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

उप मुख्यमंत्री अरुण साव 7 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव 7 मार्च को मुंगेली जिले के लोरमी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 7 मार्च को सवेरे नौ बजे रायपुर से लोरमी के लिए रवाना होंगे। वे सवेरे 11 बजे लोरमी विश्राम गृह पहुंचकर लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे। वे दोपहर 12 बजे लोरमी के शिवघाट में शिव मंदिर में पूजा-अर्चना और मेले का उद्घाटन करेंगे। वे दोपहर साढ़े 12 बजे शिवघाट से लोरमी के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव दोपहर 12:40 बजे लोरमी के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे। वे दोपहर दो बजे बाबाघाट लोरमी में अहिरवार समाज द्वारा आयोजित रविदास जयंती एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे। श्री साव दोपहर तीन बजे लोरमी से रायपुर के लिए रवाना होंगे। वे शाम पांच बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न, छत्तीसगढ़ में होगा SIA का गठन

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments