Wednesday, January 21, 2026
Homeअपराधगांजा परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

गांजा परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार 

अजय श्रीवास्तव /महासमुंद। छत्तीसगढ़ उड़ीसा बॉर्डर पर सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे रोड पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक से अवैध रूप से ले जाया जा रहे गांजे की खेप को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से टमाटर लेकर उड़ीसा पहुंचे ट्रक चालक ने वहां पहुंचकर रूपयों की लालच में ट्रक में सब्जियों को रखने वाले प्लास्टिक कैरेटों के बीच में अवैध गांजे के पैकेटों को छुपाकर वापिस महाराष्ट्र लेकर जाते समय महासमुंद के सिधोड़ा थाने में मुखबिर से सूचना मिली थी ,कि उड़ीसा पासिंग ट्रक क्रमांक OD15 – W -7771 में अवैध मादक पदार्थ गांजा परिवहन किया जा रहा है।

जिस पर थाना पुलिस ने बैरिकेटिंग कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी । बताए गए नंबर का वाहन जैसे ही चैकिंग पांइट पर पहुंचा पुलिस ने उसे रोक कर जांच शुरू की गई ,तब पुलिस को सब्जियों के ले जाने वाले कैरेट के नीचे छुपाकर अलग-अलग पैकेटों में भरे गांजे को बरामद किया गया।

इस पर ने गांजा परिवहन के आरोप में ट्रक के ड्राइवर शेष देव नायक को नारकोटिक एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। महासमुंद पुलिस लगातार गांजा तस्करों पर लगातार कार्यवाही करती रहती है। उड़ीसा के रास्ते मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब तक ट्रक एवं अन्य परिवहन के साधनों से अवैध रूप से गांजे की तस्करी की जाती रही है। लेकिन कई बार यह आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ ही जाते हैं। पिछले 1 वर्ष में महासमुंद पुलिस ने करोड़ों रुपए का अवैध गांजा बरामद किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments