Saturday, August 2, 2025
Homeछत्तीसगढ़कांग्रेस प्रत्याशियों के टिकिट चयन पर डिप्टी CM TS Singhdev का बड़ा...

कांग्रेस प्रत्याशियों के टिकिट चयन पर डिप्टी CM TS Singhdev का बड़ा बयान, पढ़िए विधानसभा चुनाव को लेकर क्या कहा उन्होंने

रायपुर। कांग्रेस भवन में पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक हुई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नेताओं की मीटिंग ली। बैठक के बाद विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया पर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy CM TS Singhdev) ने कहा कि एक से पांच सदस्यों का पैनल जिला कांग्रेस को देंगे।

24 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे। 26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी सभी आवेदनों को जिला कांग्रेस को देगी। जिला कांग्रेस कमेटी आंकलन करने के बाद अधिकतम तीन नामों का प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज सकती है।

यह भी पढ़ें :- कांग्रेस कमांडर बैज ने किया वेणुगोपाल का आत्मीय स्वागत… 

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस भवन में शनिवार को पार्टी के राजनीतिक मामलों में समिति की बैठक हुई। इसमें विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। वेणुगोपाल ने चुनाव के लिए गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ चर्चा की।

उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (Deputy CM TS Singhdev) ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सभी पर्यवेक्षक भी थे, और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य थे। सभी समिति के सदस्य भी मौजूद रहे। टिकट वितरण की प्रक्रिया की लेकर बताया कि सभी सीनियर्स को जानकारी दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments