अजय श्रीवास्तव/ रायपुर| लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में AICC ने तीन लोकसभाओं के लिए कोर्डिनेटरों के नाम की घोषणा कर दी है। रायपुर लोकसभा सीट के लिए कन्हैया अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं बस्तर लोकसभा सीट के लिए हेमंत ध्रुव के साथ कांकेर लोकसभा सीट के लिए संतराम नेताम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दे कि लोकसभा चुनाव में कोर्डिनेटर संभालेंगे चुनाव का मोर्चा। ये सभी एआईसीसी के निर्देश से चुनाव संचालन में समन्वय का काम करेंगे।


