Saturday, August 2, 2025
Homeमनोरंजनएक बार फिर ‘Dream Girl 2’ के अवतार में दिखेंगे आयुष्मान, जानिए...

एक बार फिर ‘Dream Girl 2’ के अवतार में दिखेंगे आयुष्मान, जानिए क्या कहा एक्टर ने…

Dream Girl 2 : आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर के आते ही लोगों में काफी एक्ससिटेमेंट बढ़ गई थी। आयुष्मान को पूजा के रोल में देखने के लिए सभी बेताब हैं। अनन्या पांडे भी फिल्म में नजर आएंगी। आयुष्मान और अनन्या पांडे फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने बताया कि उन्हें शुरुआत में अनन्या पांडे ड्रीम गर्ल-2 (Dream Girl 2) के लिए बिल्कुल भी फिट नहीं लगी थीं। इसकी वजह भी आयुष्मान खुराना ने बताई। आयुष्मान खुराना ने बताया कि आखिर शुरुआत में वह इस चीज को लेकर क्यों श्योर नहीं थे कि अनन्या पांडे ड्रीम गर्ल 2 के लिए परफेक्ट फिट हैं।

Dream Girl 2 : 25 अगस्त को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

उन्होंने कहा, मैं ये सोच रहा था कि अनन्या पांडे एक बड़े शहर की लड़की हैं वह इंडिया की 2 टायर सिटी मथुरा में रहने वाली लड़की के किरदार में कैसे ढलेंगी। मैं ये देखकर हैरान हो गया कि उन्होंने इसे बहुत ही अच्छे से निभाया। जब हम अपने ही देश में कहीं 10 किलोमीटर जाते हैं, तो हमारा एक्सेंट बदल जाता है।

उन्होंने वहां की लड़की के अनुसार जिस तरह से अपने उच्चारण को बदला, वो बहुत ही शानदार था। ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) की रिलीज डेट की बात करें तो गदर 2 और ओएमजी 2 की रिलीज के 14 दिन बाद ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अनन्या पांडे के अलावा इस बार कई और नए चेहरे राज शांदियाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म का हिस्सा होंगे।

यह भाई पढ़ें :- कांग्रेस प्रत्याशियों के टिकिट चयन पर डिप्टी CM TS Singhdev का बड़ा बयान, पढ़िए विधानसभा चुनाव को लेकर क्या कहा उन्होंने…

अनन्या पांडे के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, मनोज जोशी, विजय राज और अभिषेक बनर्जी भी इस फिल्म में नजर आएंगे। बता दें कि आयुष्मान खुराना एक बार फिर से पूजा बनकर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ाने के लिए स्क्रीन पर लौट रहे हैं। उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में पहली बार आयुष्मान खुराना संग अनन्या पांडे की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी। ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) का टीजर से लेकर ट्रेलर तक सबकुछ ऑडियंस के सामने आ चुका है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments