Wednesday, October 15, 2025
Homeछत्तीसगढ़भिलाई के शिवम स्टील प्लांट में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल...

भिलाई के शिवम स्टील प्लांट में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची बचाव कार्य में

दुर्ग। जिले के भिलाई में जामुल थाना अंतर्गत राजीव नगर स्थित शिवम हाईटेक स्टील प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। टाइटेनियम धातु में आग लगने से वो काफी भयावह रूप में भड़की है। आग कंपनी के अंदर रखे टाइटेनियम धातु के स्क्रैप में लगी। इससे काफी भड़क गई। आग से कई करोड़ का नुकसान होना बताया जा रहा है। उसे बुझाने के लिए 6 दमकल गाड़ियां लगी हुई है।

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह 8.45 बजे के करीब उन्हें सूचना मिली थी कि राजीव नगर स्थित शिवम हाईटेक स्टील में आग लगी है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो आग काफी भयावह रूप ले चुकी थी। तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन करके बुलाया गया। आग काफी अधिक होने की वजह से अग्निशमन विभाग दुर्ग और भिलाई स्टील प्लांट व जेके लक्ष्मी सीमेंट प्लांट की 6 दमकल गाड़ियों को बुलाया गया है। आग क्यों लगी इसका पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस उसकी जांच कर रही है। आग से बड़ा नुकसान बताया जा रहा है।

लोहे की मजबूती बढ़ाने का काम करता है टाइटेनियम
टाइटेनियम धातु काफी महंगे धातुओं में एक है। ये लोहे में मिलाने से उसकी स्ट्रेंथ बढ़ती है। यह धातु छत्तीसगढ़ में कुछ ही कंपनिया उपयोग करती है। इसे अमेरिका से मंगाया जाता है। शिवम स्टील में भी इस धातु का उपयोग करके लोहा तैयार किया जाता था और भिलाई स्टील प्लांट को सप्लाई किया जाता है।

यह भी पढ़ें :- Crime News : ये बस स्टैंड पर फिर दबोचा गया 21 किलो अवैध गांजें सहित तस्कर

टाइटेनियम में लगी आग बुझती है मुश्किल से
अग्निशमन विभाग के कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि शिवम हाइटेक स्टील भिलाई संतोष गुलाटी की कंपनी है। यहां लोहे की रोलिंग प्लेट बनाई जाती थी। उसमें टाइटेनियम धातु का उपयोग किया जाता था। इसी धातु में आग लगने से आग तेजी से भड़की है। इस धातु की खासियत यह है कि एक बार यदि इसमें आग लगी तो वो बड़ी मुश्किल से बुझती है। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की तीन, बीएसपी की एक और जेके लक्ष्मी सीमेंट से एक सहित 6 दमकल को बुलाया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments