Wednesday, October 15, 2025
Homeदुर्घटनादुकान में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख...

दुकान में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर हुआ राख…

बलौदाबाजार। जिले के मंडी रोड स्थित दो दुकानों में देर रात आग लगने लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया है वही हार्डवेयर दुकान से लगे किचन केयर एवं वेल्डिंग दुकान मे रखा सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया है रात होने से जनहानि तो नहीं हुई पर दोनों दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई वही दमकल विभाग की लगभग नौ टेंकर ने अथक मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

 

हार्डवेयर की दुकान में आग लगने से घबराये दुकानदार विनोद पारवानी ने हड़बड़ाहट में छह से आठ लाख का नुकसान बताया जबकि वहाँ रखे सामानों को देखकर लगता था 30 से 40 लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है पर यह जांच के बाद ही पता चलेगा कि वास्तविक कारण क्या है। फिलहाल एक बड़ी जनहानि होने से बच गयी । घटना की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच स्थिति को नियंत्रित किया।

फायर स्टेशन इंचार्ज जितेन्द्र कुर्रे ने बताया कि रात लगभग 2.30 बजे सूचना मिली जिसके बाद यहाँ पर फायर टीम के साथ सीमेंट की दमकल विभाग की टीम ने काबू पाया है और लगभग नौ टेंकर पानी से आग पर काबू पाया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments