Wednesday, July 2, 2025
Homeअपराधबिलासपुर के आरोपी 05 किलो गांजे सहित पुलिस गिरफ्त में...

बिलासपुर के आरोपी 05 किलो गांजे सहित पुलिस गिरफ्त में…

अजय श्रीवास्तव /रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रदेश पुलिस द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल का गठन इसलिए किया गया था, कि प्रदेश में किए जा रहे अवैध मादक पदार्थों गांजा, चरस, कोकीन ( चिट्टा ) देशी, अंग्रेजी शराब से जुड़े तस्करों पर लगाम लगाया जा सके। जिसके व्यापक नतीजा भी सामने आ रहे हैं। जब से प्रदेश में सरकार बदली है तब से इस तरह की कार्यवाही में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। इसी का नतीजा है कि पुलिस ने प्रदेश से बाहर जाकर  भी कार्यवाही करते हुए मुख्य सप्लायर तक पहुंच कर उसे सलाखों के पीछे भेजा गया है।

कल देर शाम पुलिस के मुखबिर ने एक जानकारी दी की एक व्यक्ति अवैध रूप से रखे हुए गांजे को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में इधर-उधर घूम रहा है, जिस पर राजधानी की साइबर सेल क्राइम ब्रांच एवं गैस थाने की संयुक्त टीम ने सूचना के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा जिससे हजारों रुपए कीमत का अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया ।

 थाना गंज क्षेत्र तेलघानी नाका पास एक व्यक्ति अपने पास अवैध मादक प्रदार्थ गांजा रखा है तथा बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है जिस पर एंटी साइबर सेल क्राइम ब्रांच और गर्ल्स थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को रोक कर पूछताछ में व्यक्ति ने खुद को बिलासपुर का रहने वाला बताते हुए बैग में रखे गये अवैध गांजे को पुलिस को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें :- एक्ट्रेस Rashmika Mandanna का सपना हुआ साकार, जापान के टोक्यो से शेयर की तस्वीर

टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग में  रखे हुए गांजे को बरामद कर उसका वजन कराया गया। बरामद अवैध मादक पदार्थ गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत अनुसार लगभग 50 हजार रूपये कीमत का 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में गंज थाने में नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी का मामला दर्ज किया है।

गिरफ्तार आरोपी
आशुतोष शर्मा निवासी किरारी माता चैरा पास थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छ.ग.।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments