Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 94 लाख की ठगी करने वाला आरोपी...

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 94 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर/STAR NEWS। शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपी को रेंज साइबर थाना रायपुर ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार ठगी के ऐसे मामलों में साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मुहिम चलाई जा रही है।

**94 लाख की ठगी की शिकायत**  

प्रार्थी आशीष कृष्णानी ने देवेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने के नाम पर 94 लाख रुपए की ठगी की गई। इस शिकायत पर अपराध क्रमांक 322/24 के तहत धारा 318(4), 3(5) का मामला दर्ज किया गया और विवेचना रेंज साइबर थाना रायपुर को सौंपी गई।

**पश्चिम बंगाल से आरोपी गिरफ्तार**  

जांच के दौरान पुलिस ने पता लगाया कि अपराध में अब्दुल रहमान मुल्ला (42 वर्ष) निवासी काशीपुर, साउथ 24 परगना, पश्चिम बंगाल शामिल है। आरोपी को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया। आरोपी ने “भाई-भाई इंटरप्राइजेस” के नाम से एक फर्जी फर्म बनाकर बैंक खाता खोला था।

**24 लाख रुपए फ्रीज**  

पुलिस ने आरोपी के बैंक खाते में से अब तक 24 लाख रुपए होल्ड कर लिए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पर देश के पांच अलग-अलग राज्यों में मामले दर्ज हैं। आरोपी सिर्फ 12वीं तक पढ़ा है और ठेकेदारी के कार्य की आड़ में ठगी करता था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments