Thursday, July 3, 2025
Homeनेशनलस्टार भारत के 'बहुत प्यार करते हैं' शो कि मुख्य अभिनेत्री सायली...

स्टार भारत के ‘बहुत प्यार करते हैं’ शो कि मुख्य अभिनेत्री सायली सालुंखे, सजने जा रही है मनोरंजन की महफ़िल…

मुंबई। अच्छा अभिनय करने के बावजूद कई बार ऐसा होता है कि कलाकार ऑडिशन में पास नहीं हो पाते हैं। इसकी कई वजहें होती हैं, इसका मतलब यह नहीं होता है कि कलाकार में कोई कमी है। स्टारप्लस पर 21 अगस्त को रात 9 बजे से नया शो बातें कुछ अनकही सी प्रसा‎रित होने जा रहा है। धारावा‎हिक शो बातें कुछ अनकही सी में वंदना का ‎किरदार ‎निभा रही सायली सालुंखे ने बताया ‎कि उन्हें यह रोल ‎सिर्फ उनकी आवाज के करण ऑफर ‎किया गया है। यह बहुत ही रामांचकारी शो है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

इस शो के जरिए दर्शकों को वंदना नाम की लड़की की प्रेरणादायक कहानी से रूबरू कराया जाएगा जो सभी बाधाओं को पार करते हुए जीत हासिल करती है। इस म्यूजिकल फिक्शनल लव स्टोरी को जो बेहद आकर्षक बनाता है, वो है वंदना की साहसी यात्रा है, जिसे अपनी अलग और अनूठी आवाज के कारण काम ढूंढने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है लेकिन बावजूद इसके वो अपने जीवन में जीत हासिल करेगी।

शो में वंदना का किरदार निभा रही सायली सालुंखे कहती हैं ‎कि मुझे कई बार रिजेक्ट किया गया है लेकिन राजन शाही के शो बातें कुछ अनकही सी से मुझे कुछ नया और अलग करने का मौका मिला। वंदना के किरदार की सबसे खास बात उसकी आवाज़ की अनूठी क्वालिटी और बनावट है, जो सायली के साथ प्रतिध्वनित होती है।

यह भी पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद एक सब्जी वाले को किया रिहा… पढ़े पूरी खबर

सायली सालुंखे बताती हैं ‎कि लोग अक्सर मुझसे कहते हैं कि मेरी आवाज़ अलग है, जो मुझे प्रेरित करती है। यह मेरी अनोखी आवाज ही है जिसने मुझे वंदना बनने में मदद की है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमें शो के लिए प्यार और सराहना देंगे। राजन शाही द्वारा निर्मित यह शो सबसे अलग है। मोहित मलिक और सायली सालुंखे स्टार यह शो म्यूजिकल बैकग्राउंड पर बेस्ड है, जो अलग-अलग बैकग्राउंड के दो मिडिल एज लोगों के इर्द-गिर्द घूमता है, जो जब मिलते हैं तो उनकी दुनिया कैसे टकराती है, यह शो ये दर्शाता है। यह शो 21 अगस्त को रात 9:00 बजे स्टारप्लस पर रिलीज के लिए तैयार है। शो में मोहित मलिक और सायली सालुंखे मुख्य भूमिका में होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments