अजय श्रीवास्तव /रायपुर। हमारे देश में फरवरी 2020 से लगातार घातक बीमारी जो चीन में शुरू हुई थी, पूरे विश्व में इस धातक बीमारी ने करोड़ों लोगों को काल के मुंह में भेज दिया था। इस बीमारी जिसे कोरोना वायरस के नाम से जाना गया था इसके नाम मात्र से मनुष्य के शरीर में सिरहन फैल जाती है। लगभग 10 माह तक अपने प्रकोप का प्रभाव नहीं दिखाने वाले इस रोग ने एक बार फिर से नये स्वरूप JN.1 में सामने आया है।
बता दें की इस बीमारी की पहचान है रोगी को तेज बुखार आना, सर दर्द,उल्टी,दस्त से की शिकायत होती है। अब तक कोरोना वायरस के इस नये वेरियेंट से भारत देश के 11 राज्य के नागरिक चपेट में आ चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी सूचना में बताया है,कि इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 2997 है। वहीं सबसे पहचान में आने वाले प्रदेश केरल में इस घातक बीमारी से पीड़ित एक मरीज की मौत की जानकारी भी सामने आई है।
यह भी पढ़ें :- नक्सलियों ने फिर बनाया वाहनों को निशान, लगाई आग