अजय श्रीवास्तव /रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रदेश पुलिस द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल का गठन इसलिए किया गया था, कि प्रदेश में किए जा रहे अवैध मादक पदार्थों गांजा, चरस, कोकीन ( चिट्टा ) देशी, अंग्रेजी शराब से जुड़े तस्करों पर लगाम लगाया जा सके। जिसके व्यापक नतीजा भी सामने आए।
छत्तीसगढ़ और उड़ीसा राज्य की सीमा से होने वाले अवैध उत्पादन किए हुए गांजे को परिवहन करने के मामले में लगातार सफलता इस टीम के गठन के बाद प्राप्त हो रही है। पुलिस की लगातार कार्यवाही से देश के मध्यप्रदेश,राजस्थान ,उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड,हरियाणा और दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों तक के तस्कर आज सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।
दिनांक 27 जनवरी को धरसीवा थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट द्वारा पकड़े गए तीन आरोपी पिन्टु यादव , संजू उईके,सूरज वर्मा एवं राजेश सेन को अवैध गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया गया था। इसमें एक आरोपी पिन्टू यादव बरगुनिया थाना कटोरिया जिला बांका बिहार का रहने वाला है। इन आरोपियों से पुलिस ने लगभग 6 किलो 100 ग्राम गांजे के साथ 20 हजार 500 हजार रुपए नगद के साथ गांजा तस्करी में लिप्त 01 ट्रक CG040/MF/2440 एवं 01 दोपहिया वाहन CG04/NU/3440 को बरामद किया गया था।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपीयों ने पूछताछ में यह बताया,कि वे उड़ीसा से गोविंद रथ से अवैध मादक पदार्थ गांजे को खरीदते थे और रायपुर लाकर बेचते थे। इसी जानकारी के बाद पुलिस ने उड़ीसा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए उड़ीसा के मुख्य सप्लायर तक पहुंच कर कार्यवाही की गई। पुलिस ने सभी आरोपीयों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी का अपराध दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें :- धान खरीदी केंद्र में पत्रकार की पिटाई खरीदी केंद्र कर्मचारियों पर अपराध दर्ज
राजधानी पुलिस ने इस बार तगड़ी कार्यवाही करते हुए प्रदेश के तस्करों को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 45/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया था। इस बार प्रदेश पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए सप्लाई करने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजे के सप्लायर तक पहुंचकर उसे भी उड़ीसा के जिला खुर्धा निवासी गोविंद चंद्र रथ को पकड़ कर लाया गया है, साथ ही उड़ीसा के आरोपी गोविंद के मोबाइल फोन भी जप्त कर लिया है और यह भी जांच पड़ताल की जा रही है, वह कितने ओर लोगों को अवैध रूप से गांजें की सप्लाई करता रहा है।
27 जनवरी को गिरफ्तार आरोपी
(01) पिन्टु यादव निवासी बरगुनिया थाना कटोरिया जिला बांका बिहार।
(02) संजू उईके निवासी उरला आवास योजना कालोनी थाना उरला जिला रायपुर।
(03) सूरज वर्मा निवासी बीरगांव संतोष नगर थाना उरला जिला रायपुर।
(04) राजेश सेन निवासी राजेन्द्र नगर बजरंग मंदिर के पास उरला थाना उरला जिला रायपुर।
उड़ीसा के मुख्य गांजा सप्लायर आरोपी
(05.) गोविंदचंद्र रथ निवासी ग्राम बोलागाढ़ जगरनाथ मंदिर के पास थाना बोलागाढ़ जिला खुर्धा उडीसा।