Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के कांकेर मुठभेड़ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले, कहा-...

छत्तीसगढ़ के कांकेर मुठभेड़ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले, कहा- हम देश से जल्द ही उखाड़ फेंकेंगे नक्सलवाद

दिल्ली/रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के कांकेर मुठभेड़ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”कल छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ भाजपा सरकार ने लगातार अभियान चलाया है।

अबूझमाड़ के हापाटोला में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 29 नक्सलियों को मार गिराए जाने को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी सफलता करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में भी इस तरह की कवायद जारी रहने की बात कहते हुए कहा कि बहुत ही कम समय में मोदी जी के नेतृत्व में हम देश से नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।

यह भी पढ़ें :- लोकसभा चुनाव के वोटिंग से पहले कांकेर में बड़ा सर्जिकल स्ट्राइक, मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हमने 2014 से कैंप लगाने शुरू किए। 2019 के बाद कम से कम 250 कैंप लगाए गए हैं। सरकार बनने के बाद करीब 3 महीने की अवधि में छत्तीसगढ़ में 80 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं, 125 से ज्यादा गिरफ्तार हुए हैं, और 150 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह भविष्य में भी जारी रहेगा और बहुत ही कम समय में मोदी जी के नेतृत्व में हम देश से नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments