Tuesday, March 18, 2025
Homeखेलपीवी सिंधु और एचएस प्रणय प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

पीवी सिंधु और एचएस प्रणय प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

नई दिल्ली। भारतीय शटलर एचएस प्रणय और पीवी सिंधु ने मंगलवार को हांगझू में एशियाई खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों पर सीधे मुकाबले में जीत के साथ पुरुष और महिला एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

शानदार प्रदर्शन के साथ प्रणय ने कोर्ट पर की वापसी 
इसी के साथ विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने कोर्ट पर जबरदस्त वापसी की है। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगोलिया के बटदावा मुंखबत को 25 मिनट तक चले मुकाबले में 21-9, 21-12 से हराया।

बताना चाहेंगे प्रणय पीठ की चोट के कारण चीन के खिलाफ पुरुष टीम चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेल पाए थे, लेकिन मंगोलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में प्रणय ने साबित कर दिया कि वे कोर्ट पर वापसी कर चुके हैं। अब अगले दौर में उनका मुकाबला जॉर्डन के बहादीन अहमद अलशैनिक या कजाकिस्तान के दिमित्री पनारिन से होगा।

पीवी सिंधु भी अच्छे लय में
वहीं पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु भी अच्छे लय में दिख रही थीं और उन्होंने दुनिया की 21 वें नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपे के वी ची सू को 21-10, 21-15 से हराया।

यह भी पढ़ें :- राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर में टेका माथा

अगले दौर में इनसे है सिंधु का मुकाबला 
सिंधु ने आखिरी और एकमात्र बार इस महीने की शुरुआत में दुबई में एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में सू के खिलाफ खेला था। सिंधु अगले दौर में इंडोनेशिया की पुत्रि कुसुमा वर्दानी या हांगकांग की लियांग का विंग से भिड़ेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?