Wednesday, January 21, 2026
Homeचुनावassembly elections 2024: बीजेपी गठबंधन एनडीए की जीत पर लोगों में...

assembly elections 2024: बीजेपी गठबंधन एनडीए की जीत पर लोगों में चर्चा

रायपुर/STARNEWS| देश में सात चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के सम्पन्न होने के बाद मंगलवार को मतगणना  होना है। ऐसे में केन्द्र में किसकी सरकार बनने जा रही है। इसका फैसला भी मंगलवार को आ जाएगा। जिसके बाद फिर नये सिरे से सरकार गठन, मंत्रिपरिषद व विभागीय जिम्मेवारियां बांटी जाएगी। इसके चयन के लिए कद और पद-प्रतिष्ठा का विशेष ध्यान रखा जायेगा। यानी यह तय है, कि इस लोकसभा चुनाव के नतीजों से सभी प्रदेशों के मंत्रियों और विधायकों की परफॉर्मेंस और उनके दबदबे का प्रभाव देखा जाएगा साथ ही इस बात पर फोकस रहेगा कि दूसरे दलों से लाकर भाजपा ने जिन नेताओं को पद-प्रतिष्ठा से नवाजा है क्या वे इस लायक है।

लोकसभा चुनाव परिणाम का असर सिर्फ संसदीय सीट पर नहीं पड़ेंगा बल्कि इसका असर गठित राज्यों के सरकार के विधायकी, मंत्रियों के कार्य प्रभाव को भी तय करेंगे। यानी लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से निकलने वाला संदेश देश के हर राज्य सरकार ने बहुत कुछ तय करने जा रहा है। चुनाव परिणाम में वर्तमान एवं प्रत्याशी व्यस्त सांसद, विधायक, मंत्रियों व पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सदस्यों का एक बड़ा कुनबा इस फेरबदल के गवाह होंगे। इसलिए सबकी नजरें 04 जून को आने वाले लोकसभा चुनाव परिणाम के साथ ही पार्टी के लिए जी तोड़़ मेहनत कर रहे नेताओं, चुनाव लड़ रहे केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों का कद तय करेंगी। साथ ही जो विधानसभा विधायक मंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, उनकी विधानसभा में जमीन पर पकड़ भी सामने आएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments