Friday, November 28, 2025
Homeगरियाबंदअवैध शराब निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग ने 2 लाख 92...

अवैध शराब निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग ने 2 लाख 92 हजार की शराब जब्त की

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रशासन नशे के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है। गरियाबंद में जिला आबकारी टीम और रायपुर संभागीय उड़न दस्ता टीम ने आज अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की।

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद टीम ने बरेठिन कोना के जंगल में छापा मारा, जहां पैरी नदी के किनारे अवैध शराब बनाई जा रही थी। टीम ने मौके से कच्ची महुआ शराब जब्त की, जिसकी कुल कीमत 2 लाख 92 हजार रुपये आंकी गई है।

यह भी पढ़े :- सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के आईईडी को किया निष्क्रिय, बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद

आबकारी विभाग ने अवैध शराब निर्माण और धारण के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1), (क), 34(1)(च) और 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments