Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करती है इसलिए जनता उसपर विश्वास...

भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करती है इसलिए जनता उसपर विश्वास करती है – बृजमोहन अग्रवाल

0 भांचा प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए रायपुर के श्रृद्धालु अयोध्या रवाना0 सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर स्पेशल ट्रेन 'भारत गौरव' को रवाना किया

रायपुर। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को श्री राम लला दर्शन योजना के तहत श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या धाम जा रहे श्रद्धालुओं की स्पेशल ट्रेन ‘भारत गौरव’ को रायपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, ट्रेन में रायपुर संभाग के 850 देवतुल्य भक्तों को अयोध्या जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, इस पहल से श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन करने का एक अद्वितीय अवसर प्राप्त होगा। जो हमारी सांस्कृतिक धरोहर को और भी सुदृढ़ करेगी। इसके साथ ही श्रद्धालु वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन भी कर सकेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि, भाजपा सरकार अपने वादों को पूरा करती है इसलिए जनता उसपर विश्वास करती है। श्रद्धालुओं में भी इस यात्रा को लेकर काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान जय श्री राम के नारों से रायपुर स्टेशन राममय हो गया। कार्यक्रम में मंत्री टंक राम वर्मा, मंत्री दयाल दास बघेल, विधायक अनुज शर्मा, इंद्र कुमार साहू समेत रेल और पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़े :- जल जागरूकता के लिए आयोजित विराट आयोजन का बनें हिस्सा : मंत्री टंक राम वर्मा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments