अजय श्रीवास्तव/रायपुर — छत्तीसगढ़ में संपन्न हो चुके लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री लगातार उड़ीसा के विभिन्न लोकसभा क्षेत्र में जाकर केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए पुरजोर प्रचार प्रसार कर रहे हैं कल देर शाम रायपुर लौटे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर में आज एक प्रेस वार्ता कर बताया कि वे उड़ीसा प्रदेश के कालाहांडी संबलपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए आम सभा एवं जनसभाओं के साथ आम लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील के लिए गए थे।
अरुण साव ने बताया कि उड़ीसा प्रदेश में पिछले 24 वर्षों से नवीन पटनायक की सरकार से अब वहां के लोग त्रस्त हो चुके हैं , पूरे प्रदेश भर में भ्रष्टाचार का साम्राज्य फैल चुका है। वहां के स्थानीय नागरिक काम की तलाश में अन्य प्रदेशों की ओर जा रहे हैं, वहां रहने वाली माता बहने और महिलाओं का कोई भी मान सम्मान नहीं है ना ही उनकी इसी किस्म की सुरक्षा की व्यवस्था है। विकास के मामले में भी उड़ीसा काफी पिछड़ा हुआ है, पटनायक की सरकार जनता के प्रति जवाबदेही सरकार नहीं है। प्रदेश में संवैधानिक रूप से पटनायक सरकार चल रही है।
उड़ीसा की जनता ने इस बार प्रदेश में सरकार परिवर्तन का मन बना लिया है। उड़ीसा की जनता परिवर्तन चाहती है वहां की जनता निश्चित रूप से वर्तमान छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की 31 सौ रुपए प्रति किंटल धान खरीदी योजना एवं महतारी वंदन योजना को देखते हुए इस बार उड़ीसा में अबकी बार भाजपा सरकार का बनना निश्चित है। साथ ही साव यह दावा भी किया कि इस बात के लोकसभा में उड़ीसा प्रदेश में भाजपा की सिम निश्चित तौर पर बढ़ेंगी। क्योंकि उड़ीसा के जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना तय कर लिया है।