रायपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, शहरी विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं विधायक विश्वास सारंग रविवार को केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता स्वर्गीय पिस्ता देवी अग्रवाल को श्रद्धांजलि देने रायपुर पहुंचे।
बृजमोहन अग्रवाल के रामजी वाटिका, मौलश्री विहार स्थित आवास पर स्वर्गीय पिस्ता देवी अग्रवाल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने युवा मोर्चा दौर की पुरानी यादों को साझा किया। ये सभी मित्र जब भी अग्रवाल के घर आते थे। तो माता उनसे आत्मीयता से मिलती थीं। सभी को अपना प्यार और आशीर्वाद देती थी।