Saturday, August 2, 2025
Homeगरियाबंद /रायपुरभाजपा के बागी प्रत्याशी प्रशांत मानिकपुरी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के...

भाजपा के बागी प्रत्याशी प्रशांत मानिकपुरी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन वापस लिया

गरियाबंद। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के बागी प्रत्याशी प्रशांत मानिकपुरी ने अपने नामांकन को वापस ले लिया है। मानिकपुरी ने कहा कि वे भाजपा में ही रहेंगे और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश पर उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि प्रारंभ में उन्होंने मित्रों और शुभचिंतकों के आग्रह पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था, लेकिन अब पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर नाम वापस ले लिया है।

इस अवसर पर विधायक रोहित साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल चंद्राकर और पूर्व अध्यक्ष राजेश साहू भी मौजूद रहे।

बता दें कि गरियाबंद में भाजपा ने मात्र 24 घंटे के भीतर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार में बड़ा बदलाव किया था। पहले पार्टी ने प्रशांत मानिकपुरी को उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन बाद में कार्यकर्ताओं की नाराजगी और अंदरूनी गुटबाजी को देखते हुए उनका नाम वापस लेकर रिखी राम यादव को उम्मीदवार बना दिया गया। इस बदलाव के बाद प्रशांत मानिकपुरी ने भाजपा से बागी होकर नामांकन दाखिल किया था, लेकिन अब पार्टी के निर्देशों के बाद उन्होंने नाम वापस ले लिया है।

यह भी पढ़े :- अवैध शराब निर्माण पर बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग ने 2 लाख 92 हजार की शराब जब्त की

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments