(अजय श्रीवास्तव) कोरबा/रायपुर । 5 वर्ष पूर्व हुए एक अंधे कत्ल का आखिर में पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी के द्वारा छुपाए हुए मृतक के शव के बचें हुए अवशेषों मय मृतका के पहने हुए कपड़ों सहित बरामद कर लिया हैं ।
मामला है आज से लगभग 5 वर्ष पूर्व अचानक लापता हुई एक न्यूज़ एंकर सलमा सुल्तान का जो अचानक अपने घर से लापता हो गई थी लेकिन प्रकृति ने इस हत्याकांड में छुपाए हुए साक्षों को पुलिस के सामने ला ही दिया ।
रोड निर्माण के लिए बैंको-लोडर से सड़क निर्माण के लिए मिट्टी हटाने के दौरान में दबे हुए मृतका सलमा सुल्तान के शव के अवशेष मिले । इस गंभीर मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के निर्देश पर दर्री सीएसपी आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया (भा.पु.से.) व उनकी पूरी टीम मंगलवार को लापता न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना के नर कंकाल को खोजने के लिए कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग में जेसीबी और पोकलेन लगाकर सुबह से प्रयास में जुटी हुई थी। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और देर शाम पुलिस ने लापता न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना के नर कंकाल को बरामद कर लिया है।
शव के अवशेषों के मिलने के मामले में अपराध क्रमांक 482/23 मे धारा 302,201,34 के तहत् मामला दर्ज कर लिया गया है । पुलिस अधीक्षक में बताया कि जिस तरह सबको दफनाया गया उसमें एक से अधिक व्यक्तियों का शामिल होना प्रतीत होता है इसलिए धारा 34 का एवं साजिश के तहत शव दफनाया गया उसे पर धारा 201 लगाई गई है ।