कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम चाटा (ग्राम पंचायत आगरपानी) के पास एक बोरवेल खनन ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रक में कुल 9 लोग सवार थे। इनमें 6 मजदूर जशपुर जिले के रहने वाले थे, जबकि 3 मजदूर तमिलनाडु से आए हुए थे। मृतकों में दो जशपुर और एक तमिलनाडु का मजदूर शामिल है।
घटना सुबह करीब 5 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक शहडोल से पंडरिया की ओर जा रहा था और बोरवेल खनन से संबंधित भारी सामान ले जा रहा था। चाटा गांव के पास एक तीखे मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक सीधे खाई में जा गिरा।
सुबह जब ग्रामीण जंगल की ओर निकले, तब खाई में गिरे ट्रक को देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और राहत दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। खाई में बड़े-बड़े पत्थर और दुर्गम इलाका होने के कारण राहत कार्य में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
रेस्क्यू के दौरान जब ट्रक का मलबा हटाया गया, तो नीचे दबे हुए कुछ लोग ‘बचाओ-बचाओ’ की आवाजें लगाते पाए गए। हादसे में छह मजदूर दबे हुए मिले, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी थी, जबकि शेष चार गंभीर रूप से घायल थे। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए कवर्धा रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार, हादसे की सूचना देर से मिलने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में समय लग गया। कुछ शव सख्त अवस्था में मिले, जिससे यह स्पष्ट होता है कि हादसा काफी पहले हो चुका था।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक में सवार अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और लापता लोगों की तलाश भी जारी है।