रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को पत्र लिखकर इस बार भी पहली मई, ‘मज़दूर दिवस’ को ‘बोरे-बासी दिवस’ के रुप मनाए और बोरे बासी खाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वीडियो व फोटो शेयर करें।

अपने पत्र में बैज ने लिखा कि हमारी सरकार के रहते हमने प्रदेश में पहली मई, ‘मज़दूर दिवस’ को ‘बोरे-बासी दिवस’ के रूप में मनाना शुरु किया था ताकि मजदूरों के भोजन को सम्मान मिल सके। इस शुरुआत की व्यापक प्रतिक्रिया हुई थी और देश-विदेश में रहने वाले छत्तीसगढिय़। भाई-बहनों ने पहली मई को अपने-अपने घरों में बोरेत बासी खाते हुए हम सब इस बार भी बोरे बासी दिवस तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे।
हम इस बार भी बोरे बासी दिवस मनाएंगे। हम चाहते हैं कि, कांग्रेस के सभी साथी कल पहली मई को अपनी सुविधानुसार बोरे बासी खाएं और अपने सोशल मीडिया एकाउन्ट फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर फोटो/वीडियो शेयर करें। यह बात छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान और व्यक्तिगत अभिमान की है, हम सब साथ हैं।