Tuesday, March 18, 2025
Homeबड़ी खबर नेशनल हाइवे 130C पर 2 बसों की भिड़ंत, बाल-बाल बचे यात्री...

नेशनल हाइवे 130C पर 2 बसों की भिड़ंत, बाल-बाल बचे यात्री…

गरियाबंद। गरियाबंद में आज फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला दो तेज रफ्तार बस आमने-सामने भीड़ गई जिसमें 19 लोग घायल हुए हैं यात्री बस से इतनी तेज थी की साइड देते समय बीच की दूरी का अंदाजा ही नहीं लगा और दोनों बस तेज गति के चलते आपस में टकरा गई। घटना नेशनल हाईवे 130 सी पर पांडुका थाना क्षेत्र के पोंड के पास हुई। जहां से घायलों को पहले गरियाबंद लाया गया। यहां से 4 गंभीर लोगों को रायपुर रिफर करना पड़ा है एवं आठ लोगों की लाज गरियाबंद अस्पताल में जारी है तथा कुछ लोगों का इलाज पांडुका में भी चल रहा है।

यह मामला पंडुका थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि यह हादसा वाहन चालकों को ऐंठबाजी के चलते हुई है। सड़क में साइड देते वक्त चालकों ने लापरवाही की। वहीं राजिम से गरियाबंद और गरियाबंद से राजिम के लिए चलने वाली दो शिवराज ट्रेवल्स और परमेश्वरी ट्रैवल्स की बसें आपस में भिड़ गई। बस चालकों की लापरवाही का खामियाजा अब यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है और जिला अस्पताल में 8 घायल अपना इलाज कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :- G20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर कैबिनेट ने किया प्रस्ताव पारित

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?