अजय श्रीवास्तव / राजनांदगांव /रायपुर । परिवार के साथ देर रात खाना खाकर लौट रहा एक परिवार मौत के आगोश में चला गया । देर रात दुर्ग से राजनांदगांव की ओर जा रही रात एक बजे के करीब एक बलेरो जीप शिवनाथ नदी के पुराने पुल से नदी में गिर गई । इस दुखद घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। ये सभी दुर्ग जिले के बोरिस निवासी हैं ।चारों देर रात किसी ढाबे से खाना खाकर वापस अपने घर लौट रहे थे कि यह घटना हो गई। इस वक्त शिवनाथ नदी अपने पूरे उफान पर है , साथ ही गहरे पानी के कारण इन चारों की जान बच नहीं पाई । ये परिवार ढाबे से खाना खाकर लौट रहा था । पुलिस ने इन चारों शवों को बरामद कर लिया है । मृतक ललित साहू पत्नी एवं दो बच्चों का शव बरामद कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें :- कृष्ण जन्मोत्सव पर गुढ़ियारी में विशाल दही-हांड़ी उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन…