Sunday, August 3, 2025
HomeअपराधCG CRIME: चंद घंटों में सुलझा अंधे क़त्ल का केस

CG CRIME: चंद घंटों में सुलझा अंधे क़त्ल का केस

अजय श्रीवास्तव/जांजगीर— जांजगीर चांपा जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा में 18 मई की सुबह सुबह वहां के एक तालाब किनारे में तालाब किनारे अपनी ससुराल आये उत्तरप्रदेश के भदोही जिले के गांव एकौनी में रहने वाले मुन्ना चौहान का शव पड़ा हुआ मिला था। मृतक का विवाह परसदा की रहने वाली संतोषी चौहान (रानी) से 13 वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। पति-पत्नी में मतभेद होने के कारण मृतक की पत्नि संतोषी चौहान अपने 03 बच्चों के साथ पीछले तीन माह से अपने मायके में ही रह रही थी।

शनिवार को  गांव मे मिली लाश की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव निरिक्षण में देखा की ये सामान्य मौत नहीं हुई है क्योंकि मृतक के दाहिने कान से खून निकला हुआ था। मुलमुला पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। डॉक्टर शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर यह पता चला किसी वजनदार चीज से सर पर प्रहार के कारण मृतक की मौत हुई है। मामला हत्या का अपराध पाये जाने से थाना मुलमुला में हत्या करने की धारा 302 भादवि के तहत अज्ञात लोगों पर अपराध दर्ज कर लिया था। केस को विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि मृतक का अपने दोनो सालों सतीश चौहान एंव अमित चौहान के द्वारा शराब पीकर अपनी बहन संतोषी चौहान एंव बच्चों के साथ मारपीट करने एंव भांजी की मृत्यु होने बाद मिली 02 लाख सहायता राशि में से राशि उन्हें नहीं देने एंव मृतक द्वारा शराब पीकर अपनी पत्नी एंव बच्चों के साथ मारपीट करने वाली बातों पर दोनों ने अक्रोशित होकर तालाब किनारे ही डंण्डे से मृतक के सिर में मारकर मौके से भाग निकले थे।

जिन्हे पुलिस ने अलग- अलग स्थानों घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता मिली। पूछताछ में दोनों ने अपने किए गये अपराध की स्वीकार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त डंण्डा को बरामद कर लिया है पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां न्यायालय ने उन्हे न्यायिक रिमांण्ड पर जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments