Saturday, August 30, 2025
HomeअपराधCG Crime: शंका के कारण देवर बना हत्यारा

CG Crime: शंका के कारण देवर बना हत्यारा

अजय श्रीवास्तव गरियाबंद/ रायपुर| बड़े कह गये है कि शंका का कोई समाधान नहीं है, इतिहास गवाह है इसी शंका के कारण बड़ी बड़ी घटनाएं हत्याकांड के कारण सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। ऐसा ही एक मामला आज फिर से सामने आया है, जिसमें एक परिवार फिर बिखर गया है, जहां बेटा का दर्जा प्राप्त देवर ने ही अपनी भाभी की महज इसलिए हत्या कर दी कि उसका किसी अन्य युवक के साथ अवैध संबंध है, यही शंका एक सीधे-सादे युवक को जीवन भर के लिए कलंकित कर दिया, साथ देवर भाभी के रिश्ते पर भी बदनुमा दाग लगा दिया।

मामला है गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम करचाली का जहां देवर ने अपनी ही भाभी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी है । घटना देर शाम की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार आरोपी हेमनारायण निषाद ने अपनी भाभी सतरूपा निषाद की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी है। परिजनों के बताए अनुसार आरोपी को अपनी भाभी का दूसरे युवक के साथ अवैध संबंध होने की बात पता चली थी। जिसके चलते गुरुवार शाम को भी इसी मामले को लेकर देवर भाभी के बीच झगड़ा भी हुआ था। शुक्रवार देर शाम खेत से वापस आने के बाद देवर व भाभी के बीच फिर इस अवैध संबंध को लेकर विवाद शुरू हुआ जो हत्याकांड में बदल गया।

विवाद के दौरान दोनों में मारपीट शुरू हो गई मारपीट के दौरान अचानक आरोपी देवर ने पास रखी कुल्हाड़ी उठाकर अपनी भाभी के सिर एवं गले में ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिसके कारण महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी परिजनों एवं घटना के समय मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आज सुबह पंचनामा कार्यवाही करने के बाद शव को पोस्टमार्टम करने भेजा है, साथ ही परिजनों के साथ ही इस मामले की जांच अवैध संबंध के साथ साथ दूसरे एंगल से भी कर रहीं हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments