अजय श्रीवास्तव/गरियाबंद/ रायपुर — जीवनभर साथ निभाने का वादा करने वाले पति पत्नी आपस में किसी मुद्दे को लेकर कुछ छोटे से विवाद को लेकर इतना बढ़ा कदम उठा लेते हैं जिसका अफसोस वे अंतिम सांस तक करते हैं। ऐसा ही एक वाकया जिला गरियाबंद सामने आया है जहां एक पति ने अपने ही पत्नी के गले पर पेचकस से प्राणघातक हमला कर उसकी हत्या करने की खबर ने सनसनी फैला दी। मिली जानकारी अनुसार गरियाबंद कोतवाली क्षेत्र के डोंगरीगांव में रहने वाला नुमेष साहू का उसकी पत्नी फलेश्वरी साहू से किसी बात को लेकर पहले विवाद हुआ था। जिस पर गुस्सा होकर पत्नी अपने दोनों बेटों को लेकर मायके ग्राम बेनकुरा में रहने लगीं थी।
लंबे समय से पारिवारिक विवाद न्यायालय में विचाराधीन था,आज इस पारिवारिक विवाद की सुनवाई के लिए दोनों साथ ही कोर्ट पहुंचे हुए थे। लेकिन पत्नी अपने पति के साथ राजीनामा होने की एक राय होकर बात करने के उद्देश्य से भैंसतरा के जंगल की ओर आ गए थे। लेकिन इसी बीच दोनों में फिर किसी बात को लेकर जंगल में ही विवाद होने लगा, बढ़ते विवाद में तैश में आकर पति ने मोटरसाइकिल के डिक्की में रखे पेचकस निकाल कर पत्नी की गर्दन ताबड़तोड़ वार करते हुए उसकी मृत्यु हो जाने तक वार करता रहा।
इस घटना के समय मृतका का दो वर्ष बेटा वहीं मौजूद था। वारदात के बाद घटनास्थल से आरोपी मासूम बेटे सहित पुलिस थाना कोतवाली पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी दी। घटनाक्रम की जानकारी से पुलिस थाने में हड़कंप मच गया, तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
आरोपी बताया कि उसका ओर पत्नी का शादी के कुछ दिनों बाद से ही उनका आपस में विवाद होने लगा था। लेकिन रोजाना के विवाद के कारण कुछ सालों से अलग रहने लगे थे। लेकिन राजीनामे के बदले पत्नी यह माह एक निश्चित राशि भरण-पोषण के लिए रुपए की मांग कर रही थी। परन्तु बर्फ गोला बेच कर भरण-पोषण करने वाले पति को पत्नी की यह समझौता शर्त नागवार गुजरी और आरोपी ने इस दुखद घटना को अंजाम दे दिया। आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है ।