Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़CG Election 2023 : टिकट के लिए दावेदारों को लेकर सीएम भूपेश...

CG Election 2023 : टिकट के लिए दावेदारों को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान… पढ़े क्या कहा उन्होंने

CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बचे हुए है। मुख्यमंत्री से लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सहित हर छोटे-बड़े नेता को विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन देना होगा। प्रदेश कांग्रेस ने आवेदन का फॉरमेट जारी किया है। कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले कांग्रेस नेताओं के लिए उम्मीदवारी की प्रक्रिया का आज अंतिम दिन है।

CG Election 2023 : योग्य व्यक्ति को मिलता है टिकट

वही बता के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की बढ़ती संख्या पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अच्छी बात है। जब अयोग्य व्यक्ति का चयन होता है, तो लोग उन्हें रिजेक्ट करते हैं। जब योग्य व्यक्ति को टिकट मिलता है, तो वे सन्तुष्ट हो जाते हैं। आवेदक भी जानते हैं कि यहां कौन कितना लायक है। यदि कमतर को टिकट मिलता है, तो नाराजगी दिखती है।

सरगुजा दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 4 संभाग में युवा संवाद के बाद यह पांचवा संभाग है, जहां युवाओं से मुलाकात होगी। युवा बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। युवाओं से मिलने में बड़ी खुशी मिलती है। ऊर्जावान हैं, और छत्तीसगढ़ के लिए क्या सपने देखते हैं। वह सभी अपनी बातें रखेंगे। युवा संवाद, भेंट-मुलाकात के बाद आगे की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि संकल्प शिविर जारी है। 14 विधानसभा में आयोजन हो चुका है। 26 तारीख से फिर इसकी शुरुआत की जाएगी। प्रतिदिन 3 विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें :- युवाओं के भेंट-मुलाकात में सीएम भूपेश बघेल को स्केच भेंट….

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के (CG Election 2023) भाजपा के दूसरे राज्यों के विधायकों द्वारा छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि ड्यूटी लगती है। हम भी गए हैं। असम, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, झारखंड गए थे। वैसे ही वह भी आए हैं, कांग्रेस विधायकों की भी यहां ड्यूटी लगेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments