Tuesday, January 13, 2026
HomeअपराधCG ELECTION2023: लाखों रुपए की अवैध राशि जब्त

CG ELECTION2023: लाखों रुपए की अवैध राशि जब्त

अजय श्रीवास्तव/रायपुर| प्रदेश में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के सुचारू परिचालन के लिए नियमित वाहन चेकिंग एवं प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने राजधानी में एक व्यक्ति को दो पहिया वाहन में लाखों रुपए की गैर दस्तावेज राशि को जप्त कर लिया है।

इसी कड़ी में नियमित वाहन चैकिंग अभियान के दौरान 31.अक्टूबर दुर्ग रायपुर जिले की सीमा पर स्थित आमानाका थाना क्षेत्र में कुम्हारी टोल नाका के पास चंदन डीह एसएसटी चेकिंग पॉइंट तथा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने इनोवा क्रिस्टा वाहन क्रमांक CG07/ CG/8800 की जांच के दौरान गाड़ी के अंदर रखें बैग से लाखों रुपए की अवैध राशि रखी थी।

राशि की जानकारी मांगने पर कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने इस राशि को लाने वाले शक्श से गवाहों के समक्ष जप्त राशि की गणना के बाद पूरी राशि को बरामद कर लिया गया है। साथ ही इस जप्त राशि की पूरी जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी गई है। पुलिस ने लालचंद खत्री के पास रखें नगद रकम 33 लाख ,50 हजार 300 रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना आमानाका में जप्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी जा रही है।

व्यक्ति का नाम
लालचंद खत्री पिता स्व. बिजल दास खत्री उम्र 56 साल पता कवर नगर दुर्ग ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments