Sunday, August 31, 2025
Homeराजनीतिकांग्रेस के पूर्व नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने राहुल गांधी को लिखा पत्र...

कांग्रेस के पूर्व नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने राहुल गांधी को लिखा पत्र…

रायपुर। हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे चंद्रशेखर शुक्ला ने राहुल गांधी को पत्र लिखा है। उन्होंने ने छत्तीसगढ़ की पावन धरा में आपका स्वागत है। वही अपने पत्र के जरिए राहुल गांधी से तीन सवाल पूछा है। शुक्ला के पत्र में राहुल गांधी से बस्तर में हुए झीरम घाटी नक्सल हमले को लेकर सवाल पूछे हैं।

01.जिस पूर्व मंत्री कवासी लखमा को पूरा छत्तीसगढ़ और पूरा काँग्रेस झीरम घाटी नरसंहार का संदिग्ध मानता है तथा जिसे तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने भी 2013 में संदिग्ध ठहराया था को आपने क्या क्लीन चिट देकर लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है?

02. क्या झीरम के शहीदों को आप शहीद नहीं मानते हैं या सिर्फ शहीद सिर्फ वही हैं जो आपके परिवार से हैं, आपने इनको न्याय दिलाने के लिये संसद में कितनी बार मांग/प्रयास किया है?

03.पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जिन सबूतों को जेब में डाल के रखे हुये हैं वह सबूत कब बाहर आयेंगे? अब तो आपकी सरकार भी चली गई माननीय भूपेष बघेल जी किसे बचाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें :- कांग्रेस अब एक राजनीतिक दल नहीं, देश विरोधियों का गिरोह बनकर रह गई : संदीप शर्मा

मेरा यह मानना है झीरम घाटी का नरसंहार काँग्रेस के नेताओं की आपसी खूनी रंजिश की परीणिती है जिसमें शहीद विद्या भैय्या, शहीद नंद कुमार पटेल, शहीद महेन्द्र कर्मा और शहीद उदय मुदलियार सहित 31 अन्य काँग्रेस कार्यकर्ताओं को शहादत देनी पड़ी थी। मेरा शहीद उदय मुदलियार के परिवार से भी आग्रह है कि राजनांदगांव चुनाव के प्रत्याशी भूपेश बघेल को सबूत को सार्वजनिक करने का आग्रह करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments