अजय श्रीवास्तव /रायपुर। छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन आयुक्त रीना बाबा साहब कंगले ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली गई जिसमें उन्होंने वर्ष 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में वर्तमान मतदाताओं एवं लोकसभा चुनाव से जुड़ी सारी जानकारी से अवगत कराया उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के तीन लोकसभा क्षेत्रों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है।
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, कि प्रदेश में वर्तमान सामान्य सांख्यिकीय जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कुल संसदीय निर्वाचन की 11 सीट हैं। प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों में से बांटकर 11 लोकसभा सीटों का निर्धारण किया गया है । प्रदेश में कुल राज्य सभा सीट – 05 जानकारी देते हुए राज्य में आज दिनांक 08/02/2024 को राज्य के सभी 24,109 मतदान केन्द्रों एवं ERO/AERO कार्यालयों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर लिया गया है। इस समय प्रदेश मतदान केन्द्रों की संख्या – 24,109 निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2024 अर्हता अनुसार 01 जनवरी 24 तक जमा आवेदन पत्र के बाद प्रदेश में
पुरुष महिला कुल मतदाता विवरण प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 06/01/2024 अंतिम प्रकाशन दिनांक 08 फरवरी तक प्रदेश में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,01,49,798 , महिला मतदाताओं की संख्या 1,02,72,119 एवं थर्ड जेंडर के मतदाताओं की कुल संख्या 739 है। प्रतिशत अनुसार प्रदेश में मतदाताओं का आंकलन करें तो महिलाओं की संख्या प्रति 1 हजार पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या 12 अधिक है।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 में राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 2,03,93,160 थी। इस प्रकार अंतिम प्रकाशन में मतदाताओं की संख्या में 1,20,092 की वृद्धि हुई है।
प्रारंभिक प्रकाशन में 18-19 आयुवर्ग के कुल मतदाता 4,94,452 थे,जो अंतिम प्रकाशन में कुल 5,77,184 हो गये है, जोकि कुल मतदाताओं की संख्या का 2.81% की वृध्दि दर्ज की गई है। इस प्रकार अब इस आयुवर्ग के पुनरीक्षण अवधि के दौरान कुल– 82,732 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। निर्वाचक नामावली में 20-29 आयुवर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 47,11,690 है जोकि कुल मतदाताओं की संख्या का 22.96% है।
वर्तमान पुनरीक्षण में कुल 4,14,198 नये मतदाताओं के फार्म-6 के आधार पर नाम जोड़े गये है तथा कुल 3,23,602 नामों को फार्म-7 के आधार पर नियमानुसार विलोपित किये गए हैं। इस प्रकार पुनरीक्षण के दौरान कुल – 90596 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। प्रदेश में अब वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं (80+ आयु से अधिक उम्र वर्ग के ) की संख्या – 2,03,326 है।
छत्तीसगढ़ राज्य में निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन तिथि 08/02/2024 को सर्विस वोटर्स की कुल संख्या – 19,905 दर्ज है। अंतिम प्रकाशन की फोटोरहित मतदाता सूची इस कार्यालय के वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in में भी आज दिनांक 08/02/2024 को होस्ट कर दी गई है। आम जनता मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची डाउनलोड कर इसका अवलोकन कर सकते है।
13. प्रदेश अंतर्गत मतदाता फोटो परिचय पत्र ( EPIC Coverage) अर्हता तिथि 01/01/2024 की स्थिति में कुल – 99.86% है । राज्य संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 (प्रथम चरण), सतत् अद्यतनीकरण एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2023 (द्वितीय चरण) में अब तक कुल – 19,32,141 मतदाता फोटो पहचान पत्र (एपिक कार्ड) की प्रिटिंग एवं वितरण का कार्य डाक विभाग के माध्यम से कराया जा चुका है। जिसमें फार्म-6 के माध्यम से नये जुड़े नामों एवं फार्म-8 के संशोधन आवेदनों दोनों प्रकार के आवेदन शामिल है ।
मतदाता सूची में मतदाता नाम एवं मोबाईल नंबर दर्ज होने पर आयोग द्वारा संचालित वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in) में जाकर आप e-EPIC डाउनलोड कर सकते है, यदि किसी का मोबाइल नम्बर दर्ज नहीं है तो वह फॉर्म 8 में संशोधन के माध्यम से मोबाइल नंबर दर्ज कराकर उसके तत्काल बाद e-EPIC download tab में जाकर e – EPIC डाउनलोड कर सकता है । निर्वाचक नामावली में फार्म – 06 के माध्यम से नये नामों को जोड़ने की कार्यवाही एवं फार्म–8 के माध्यम से शिफ्टिंग कैटेगरी के आवेदन लोकसभा निर्वाचन में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के 10 दिवस पूर्व तक प्रस्तुत किए जा सकते है ।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही फार्म-7 के माध्यम से नाम विलोपन की कार्यवाही पूर्णतः बन्द कर दी जाएगी । आमजन Voter Helpline App का प्रयोग कर अपना मतदान केन्द्र क्रमांक एवं मतदाता सूची में अपना सरल क्रमांक आसानी से जांच कर सकते है । सभी से अपील है कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान सामान्य जानकारी प्राप्त करने हेतु इस App का अधिक से अधिक उपयोग करें।