Wednesday, October 15, 2025
Homeअपराधमहादेव सट्टा ऐप से जुड़ा मुखिया का खास ED की गिरफ्त में

महादेव सट्टा ऐप से जुड़ा मुखिया का खास ED की गिरफ्त में

अजय श्रीवास्तव /रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजनीति में भूकंप लाने वाला महादेव सट्टा ऐप जिस पर भाजपा द्वारा लगातार कांग्रेस सरकार पर और कांग्रेस सरकार के कई खास लोगों का इस सत्ता अप से जुड़े होने का आरोप में बड़ा ही चौंकाने वाला नतीजा दिया था जिसके कारण छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार को सत्ता नहीं मिल पायी थी।

इस मामले में महादेव सट्टा ऐप से जुड़े महादेव केस में कोर कमेटी में शामिल नीतीश दीवान को प्रवर्तन निदेशायल (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां उसे ईडी अपनी रिमांड में लेने की तैयारी में है। इससे पहले नीतीश दीवान को दिल्ली एयरपोर्ट से पिछले साल 6 नवंबर को पकड़ा गया था, लेकिन ईडी ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया था।

यह भी पढ़ें :- 60 लाख 19 हजार राशन कार्डधारियों ने किया नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन

वही बता दें की नीतीश दीवान वही शख्स है जिसने आइफा अवार्ड में फिल्म इंडस्ट्रीज के बड़ी हस्तियों को अवार्ड दिए थे। नीतीश और उसका भाई महादेव बुक के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के बहुत ही करीबी हैं। इन लोगों को 24 फरवरी तक ईडी की रिमांड में लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments