Tuesday, July 1, 2025
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती पर किया सामुदायिक...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती पर किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण, सतनामी समाज को दी भूमि आबंटन की घोषणा

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बाबा गुरुघासीदास जी की जयंती के अवसर पर सतनामी कल्याण समिति कोरबा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने लगभग 90 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और सतनामी समाज को रियायती दरों पर जमीन आबंटन करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा गुरुघासीदास का संदेश “मनखे-मनखे एक समान” आज भी समाज को एकजुट करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने राज्य के विकास के लिए सभी समाजों के सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया और छत्तीसगढ़ को एक विकसित राज्य बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने की बात की।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, सतनामी समाज के अध्यक्ष यू आर महिलांगे और अन्य समाज के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे “सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास” की तर्ज पर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और समाज को शिक्षा, एकजुटता, और विकास की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में बाबा गुरुघासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी सहित अन्य स्थानों को विकसित किया गया। उन्होंने एक साल में किए गए विकास कार्यों का भी जिक्र किया, जिसमें पीएम आवास योजना, तेंदूपत्ता पारिश्रमिक, और महिलाओं के खाते में हर महीने एक हजार रुपये का वितरण शामिल है।

कार्यक्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदास बघेल और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने भी समाज को आगे बढ़ने और शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

यह भी पढ़े :- 50 से अधिक चाकूबाजों और हिस्ट्रीशीटरों को क्राइम ब्रांच में हाजिर कर दी गई सख्त समझाइश

समारोह में मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों ने आरती, ध्वजारोहण और गुरु पूजा की। सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें चाँदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सालिक निर्मल दिवाकर की पुस्तक “माँ की चाहत” का भी विमोचन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments