Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तिथि बढ़ाने का मुख्यमंत्री ने दिया इशारा

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की तिथि बढ़ाने का मुख्यमंत्री ने दिया इशारा

अजय श्रीवास्तव/ रायपुर । छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए अच्‍छी खबर है। छत्‍तीसगढ़ में धान खरीदी की तारीख बढ़ाई जा सकती है। मुख्‍यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में धान खरीदी की तारीख बढ़ाने जाने को लेकर मंच पर ही संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि आज शाम तक सीएम साय इसकी घोषणा कर सकते हैं। छत्‍तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का ग्राफ प्रतिदिन ऊपर चढ़ता जा रहा है।

बीते साल राज्य में हुई 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी का रिकार्ड पहले ही टूट चुका है। राज्य में अब तक 133.88 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है, जो कि बीते साल की तुलना में 27 लाख मीट्रिक टन अधिक है। इस वर्ष खरीफ फसल धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए आज और कल 31 जनवरी का दिन शेष मात्र बचा है। इस वर्ष प्रतिदिन औसतन साढ़े तीन लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो रही है। इस साल धान खरीदी की मात्रा 140 लाख मीट्रिक टन पार होने की उम्मीद है।

राज्य में चुनाव प्रचार के समय किए गये वादों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी का परिपालन सुनिश्चित करते हुए किसानों से प्रति एकड़ के हिसाब से 21 क्विंटल धान की खरीदी की जा रही है। किसानों से चालू विपणन वर्ष में 29 जनवरी तक 133.88 लाख टन धान खरीदी करके किसानों के खाते में 28 हजार 104 करोड़ रुपये की राशि का पेमेंट किया जा चुका है। इस वर्ष राज्य में रजिस्टर्ड 23 लाख 68 हजार 810 किसानों ने धान बेचा है ।

यह भी पढ़ें :- तीन थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी

जानकारी अनुसार इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए राज्य भर में 26 लाख 85 हजार किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए मिलर्स को लगातार धान भेजी जा रही है। मिलर्स द्वारा खरीदी केंद्रों से धान का उठाव लगातार किया जा रहा है। अब तक राज्य सरकार ने 101 लाख 85 हजार 181 टन धान के उठाव के लिए डीओ का आदेश जारी किया जा चुका है।जिसके अनुपात में प्रदेश के मिलर्सों के द्वारा 91 लाख 13 हजार टन धान उठा भी लिया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments