Saturday, August 30, 2025
Homeमुख्यमंत्रीसीएम साय ने ली कांग्रेस पर चुटकी कहा - अभी एग्जिट पोल...

सीएम साय ने ली कांग्रेस पर चुटकी कहा – अभी एग्जिट पोल को गलत बता रहे, हार के बाद ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे

रायपुर/STARNEWS। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एग्जिट पोल में आए परिणाम को कांग्रेस नेताओं द्वारा भ्रामक बताए जाने पर चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि – कांग्रेसी हार का ठीकरा कहीं न कहीं तो फोड़ेंगे ही, इसलिए आज एग्जिट पोल को गलत बता रहे हैं। 4 तारीख के बाद कांग्रेसी ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ेंगे। छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकारों के क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री साय ने कहा कि – हम लोगों ने भी प्रीमियर लीग खेला है, जिसका परिणाम 4 जून को आने वाला है। हम लोग 400 रन बनाने वाले हैं इसका पूरा विश्वास है। गौरतलब है कि देश में लोकसभा चुनाव के अंतर्गत सभी 7 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। जिसके बाद विभिन्न समाचार चैनलों द्वारा जारी किये गए एग्जिट पोल में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन को बढ़त दिखाए जाने को कांग्रेस भ्रामक बता रही है। इस पर सीएम साय ने कांग्रेस की चुटकी ली।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments