Friday, July 4, 2025
Homeरायपुरकलेक्टर गौरव सिंह ने की डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल की समीक्षा…

कलेक्टर गौरव सिंह ने की डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल हॉस्पिटल की समीक्षा…

रायपुर। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज राजधानी के सबसे प्रमुख शासकीय हॉस्पिटल डॉ भीमराव अंबेडकर मेमोरियल स्मृति चिकित्सालय की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में विशेषकर रात्रि के समय जो मरीज आते है उनसे संवेदनशीलता से व्यवहार करें। साथ ही आपातकालीन स्थिति में आने वाले मरीजों को जल्द से जल्द चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराएं। अंतर्विभागीय समन्वय हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए। साथ ही लोक निर्माण विभाग को सीवरेज समस्या का निदान करने ड्रेनेज लाइन बनाने कहा।

कलेक्टर गौरव सिंह ने नगर निगम के साथ समन्वय कर सफाई व्यवस्था सृदृढ़ करें

उन्होंने कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए टोकन सुविधा या ऑनलाइन सिस्टम की सुविधा दी जाए। डॉ सिंह ने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें। नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित कर परिसर के साफ-सफाई की संपूर्ण व्यवस्था को सृदुढ़ बनाएं। साथ ही उन्होंने सीवरेज की समस्या को दूर करने के लिए लोक निर्माण विभाग को प्राकलन तैयार कर तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। कलेक्टर ने नगर निगम को नालियों की सफाई में भी अस्पताल प्रबंधन के साथ समन्वय कर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देेश दिए।

यह भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में देश की अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ : संजय श्रीवास्तव

उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाएगी। पुलिस विभाग के साथ समन्वय कर सुरक्षा व्यवस्था सृदुढ़ करें। आतरिंक व्यवस्था के लिए निजी सुरक्षा एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है, वह पुलिस विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें। आने वाले दिनों में गर्मी की शुरूआत होगी। मरीजों के पेयजल के लिए उचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि हास्पिटल प्रबंधन जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर समस्याओं का समाधान करें।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, डॉ भीमराव अंबेडकर के अधीक्षक एसबीएस नेताम, डीन डॉ तृप्ति नागरिया, सीएमएचओ मिथलेश चौधरी सहित संबंधित उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments