Thursday, July 3, 2025
Homeराजनीतिईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन... बैरिकेड पर चढ़े भूपेश बघेल,...

ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन… बैरिकेड पर चढ़े भूपेश बघेल, पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी

रायपुर। कांग्रेसियों ने गुरुवार को रायपुर में ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। मंच पर भाषणबाजी के बाद कांग्रेसी पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ के नेतृत्व में ईडी दफ्तर का घेराव करने के लिए निकले। इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत भी मौजूद रहे।

पुलिस ने बैरिकेड लगा रखा था। बेरिकेट के पास पहुंचते ही पुलिस ने कांग्रेसियों को रोका ता पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर झूमाझटकी हुई। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज भी बैरिकेड तोड़ने में कार्यकर्ताओं की मदद करते दिखे। कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम बघेल को कंधे पर उठाकर बेरिकेट पार कराने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें :- भाजपा संविधान बदलना, आरक्षण खत्म करना चाहती है – दीपक बैज

उल्लेखनीय है कि, गुरुवार सुबह से ही कांग्रेसी ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यह प्रदर्शन हाल ही में हिंडनबर्ग में सेबी प्रमुख माधवी बुच की एक्टीविटी पर जारी रिपोर्ट को लेकर किया जा रहा है। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने किया।

वहीं देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस विधायक अपने-अपने जिलों में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। 23 अगस्त को राजभवन मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बाद 24 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments