Tuesday, October 14, 2025
HomeBlogकांग्रेस का हाथ माओवादियों के साथ - सांसद संतोष पाण्डेय

कांग्रेस का हाथ माओवादियों के साथ – सांसद संतोष पाण्डेय

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता और सांसद संतोष पाण्डेय ने इंडी गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को नक्सलवाद समर्थक बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर की गई टिप्पणी की कटु निंदा की है। श्री पाण्डेय ने कहा कि बघेल ने अपनी पूरी सरकार को कोयला, शराब, पीएससी, डीएमएफ, महादेव सट्टा एप समेत अनेक घोटलों में झोंक दिया और उनमें अनेक नेता, अधिकारी, दलाल जेल में बंद हैं। बघेल और उनकी सरकार ने कभी बस्तर के आदिवासियों की फिक्र तक नहीं की, आज रेड्डी की उम्मीदवार बनाने वाली कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल भाषा की मर्यादा तक भुला बैठे हैं।

भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री पाण्डेय ने सोमवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसनीत इंडी गठबंधन ने आज एक ऐसे व्यक्ति को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जो माओवादी विचारधारा से प्रेरित हैं और सलवा जुडूम के खिलाफ दिया गया उनका निर्णय बस्तर और बस्तर के आदिवासियों के विरोध में रहा। यहाँ तक कि रेड्डी का फैसला प्रदेश के कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ रहा। स्व. महेन्द्र कर्मा, स्व. नन्दकुमार पटेल आदि झीरम नक्सली हिंसा में शहीद कांग्रेस नेताओं का स्मरण करते हुए श्री पाण्डेय ने कहा कि यदि सलवा जुडूम के खिलाफ फैसला नहीं आता तो प्रदेश में नक्सलवाद तो बहुत पहले ही खत्म हो जाता। रेड्डी ने तब नक्सलियों के कार्य को क्रांतिकारी तक बताया! भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में इतने महत्वपूर्ण पद के ऐसे व्यक्ति को उम्मीदवार बनाना यकीनन देश के लिए चिंता का विषय है।

भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री पाण्डेय ने केंद्रीय मंत्री श्री शाह के प्रति प्रयुक्त भाषा पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि इस तरह की अमर्यादित भाषा न केवल राजनीतिक, अपितु पारिवारिक संस्कारहीनता की परिचायक है। बघेल के पिता की सनातन विरोधी टिप्पणियों और भ्रष्टाचार के मामले में बेटे की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए श्री पाण्डेय ने तीखा कटाक्ष किया कि सूप बोले तो बोले, चलनी भी बोले, जिसके बहत्तर छेद।

यह भी पढ़े :- फिर से ट्रेनों को रद्द किये जाने का कांग्रेस विरोध करती है

श्री पाण्डेय ने कहा कि बेदाग छवि के धनी लौहपुरुष सदृश्य केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने उपराष्ट्रपति पद के कांग्रेस प्रत्याशी रेड्डी को लेकर जो भी कहा है, वह एकदम सही है। कांग्रेस और बघेल के कथन के प्रदेश की जनता गम्भीरता से कतई नहीं लेती। वीभत्स हिंसा करके आदिवासियों का खून बहाने वाले माओवाद प्रेरित उग्रवादी कर रहे हैं और कांग्रेस उनकी समर्थन कर रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक हेमंत पाणिग्रही व प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments