Tuesday, January 13, 2026
Homeछत्तीसगढ़कांग्रेस नेताओं ने पूर्व सीएम बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के...

कांग्रेस नेताओं ने पूर्व सीएम बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के निधन पर दी श्रद्धांजलि

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के निधन पर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, हिमांचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू, कमलनाथ, पीएल पुनिया, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, विवेक तन्खा, कुमारी सेलजा, बीके हरिप्रसाद सहित देशभर के अनेकों नामचीन हस्तियों ने भूपेश बघेल से फोन पर चर्चा कर अपनी संवेदनायें प्रकट किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया है।

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मंत्री रवीन्द्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, मोहन मरकाम सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं सहित अनेकों विधायकों, कांग्रेस नेताओं ने पाटन सदन पहुंचकर स्व. नंदकुमार बघेल के पार्थिक शरीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

यह भी पढ़ें :- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के निवासियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलता देखकर मिलती है संतुष्टि : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि स्व. नंदकुमार बघेल वंचित वर्ग की लड़ाई के ध्वजवाहक थे। उनका समाजवादी चिंतन आज भी प्रासंगिक। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं उन्हें अपने चरणों में स्थान दे तथा परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments