Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़राज्य निर्वाचन आयोग मे कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत

राज्य निर्वाचन आयोग मे कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत

अजय श्रीवास्तव /रायपुर। देश में लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक पार्टी अपनी तैयारीयों में जुट चुकी है। पार्टी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान के लिए प्रत्याशी बड़े जोर शोर से लगे हुए हैं। छत्तीसगढ़ की दो प्रमुख राजनीतिक पार्टी कांग्रेस एवं भाजपा आचार-संहिता लागू होने के बाद से ही लगातार आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में लेकर पहुंच रहे हैं।

आज एक बार इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के विधी विभाग के प्रभारी देवा देवांगन ने अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी निलेश कुमार क्षीरसागर से उनके कार्यालय पहुंचकर प्रदेश के कृषि मंत्री राम विचार नेताम द्वारा होली मिलन आयोजन में पार्टी में ठंडाई एवं खान पान का भव्य आयोजन किया जिसमें डेढ़ सौ लोग बीमार हो गए थे। 31 मार्च को रायपुर मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ट के द्वारा आयोजित किए जाने वाले सम्मेलन के संबंध मे शिकायत पत्र दिया गया।

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में इस तरह के आयोजन को आचार संहिता के उल्लंघन मानते हुए निर्वाचन अधिकारी से विधिवत कार्यवाही करने का निवेदन भी लिया जहां निर्वाचन अधिकारी ने भी उनके शिकायत पत्र को लेते हुए इसकी जांच करने की बात कही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments