Wednesday, August 6, 2025
Homeछत्तीसगढ़कांग्रेस के लोगों को राजनीति करने के लिए किसी मुद्दे की तलाश...

कांग्रेस के लोगों को राजनीति करने के लिए किसी मुद्दे की तलाश करनी चाहिए – चन्द्राकर

0 भाजपा मुख्य प्रदेश प्रवक्ता चन्द्राकर ने कांग्रेस पर किया तीखा कटाक्ष, कहा : कांग्रेस अब न्यायालय से फटकार खाने वाली पार्टी बन गई है0 'जो एक परिवार के ताबेदार हैं, कांग्रेस के वह लोग भाजपा की राजनीतिक संस्कृति को कभी नहीं समझ सकते'

 

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अजय चन्द्राकर ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में संगठन नाम की कोई चीज बची नहीं है और जिस पार्टी में संगठन नाम की चीज नहीं है, उसमें कोई संगठनात्मक कार्य और उसकी भावनाएँ उनको समझ में नहीं आएंगी। इसलिए उन्होंने (श्री चन्द्राकर ने) लिखा कि कांग्रेस के लोगों को राजनीति करने के लिए किसी मुद्दे की तलाश करनी चाहिए। श्री चन्द्राकर बुधवार को अपने निवास पर भाजपा उत्कृष्ट सदस्यता अभियान की आड़ लेकर कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही ओछी राजनीति से जुड़े पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे।

भाजपा मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री चन्द्राकर ने कहा कि आज राजनीति करने के लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में मुद्दाविहीन हो चुकी है। जनहित जैसे मुद्दों की राजनीति करने के लिए पहले उनके पास मुद्दे होने चाहिए, जो अब उनके पास नहीं हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बगैर श्री चन्द्राकर ने तीखा कटाक्ष कर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी कहा है कि आपके पास क्या सबूत है कि दो हजार वर्गमील भारतीय जमीन पर चीन ने कब्जा किया है? दरअसल कांग्रेस अब न्यायालय से फटकार खाने वाली पार्टी बन गई है, इसलिए कांग्रेस के लोगों की बातों को गम्भीरता से नहीं लेना चाहिए।

भाजपा मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री चन्द्राकर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस के लोग किसी भी चीज का उपयोग करें, कुछ भी करें, पर मुद्दों की राजनीति वह नहीं कर सकती क्योंकि उनके पास मुद्दों का अभाव है। श्री चन्द्राकर ने कहा कि वह (श्री चन्द्राकर स्वयं) एक ऐसी राष्ट्रवादी पार्टी के सदस्य हैं, जिसमें अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है और देशहित के लिए काम करना सिखाया जाता है। जो एक परिवार के ताबेदार हैं, कांग्रेस के वह लोग भाजपा की राजनीतिक संस्कृति को कभी नहीं समझ सकते। ये ताबेदार, सेवक लोग राजनीतिक विषय पर न बोलें, यह ज्यादा अच्छा है क्योंकि बोलते हैं तो या तो मानहानि होती है या फिर कोर्ट की फटकार मिलती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments