Thursday, March 20, 2025
Homeअपराधसंपत्ति की लालच में अपनों की जान लेने की साजिश... आरोपी पुलिस...

संपत्ति की लालच में अपनों की जान लेने की साजिश… आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

रायगढ़ / रायपुर । वर्तमान समय इतना खतरनाक चल रहा है कि चंद रुपयों की लालच संपत्ति की में अपनों की जान लेने में पीछे नहीं हटते हैं । ऐसा ही एक मामला रायगढ़ जिले के घरघोड़ा के में 21 अगस्त की सुबह गहरी नींद में सोई हुई रमा उरांव पर अज्ञात लोगों ने कातिलाना हमला कर दिया था । गंभीर हालत में राम को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया था इस गंभीर मामले को देखते हुए पुलिस से भी तत्काल आरोपियों को दबोचने के लिए अपनी कार्यवाही शुरू कर दी थी ।

यह भी पढ़ें :- तलवार से केक काटना पड़ा महंगा अब जायेंगे जेल…

रायगढ़ जिले की पुलिस को रमा पर हुए कातिलाना हमले के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है । घरघोड़ा पुलिस और रायगढ़ साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 72 घंटे के भीतर न सिर्फ मामले का खुलासा किया है , रमा पर हुए हमले में उसकी भाभी की साज़िश सामने आई है , संपत्ति में बंटवारे को लेकर अपनी ही सगी नंनद रमा को रास्ते से हटाने के लिए चार आरोपियों से संपर्क कर सोई हुई अवस्था में हत्या की साजिश की थी । पुलिस में साजिश करता और आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय में प्रस्तुत किया ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?